पहले मैच में हांगकांग से हारा भारत

नियाग्रा फाल्स : चोटी की स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल के बिना खेल रही भारतीय टीम को डब्ल्यूएसएफ महिला विश्व टीम चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में आज यहां हांगकांग के हाथों 0-3 से शिकस्त झेलनी पडी. अनाका अलांकामोनी ने 23वीं रैंकिंग की जोए चान के खिलाफ पहला एकल मैच खेला. उन्होंने पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 7:46 PM

नियाग्रा फाल्स : चोटी की स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल के बिना खेल रही भारतीय टीम को डब्ल्यूएसएफ महिला विश्व टीम चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में आज यहां हांगकांग के हाथों 0-3 से शिकस्त झेलनी पडी.

अनाका अलांकामोनी ने 23वीं रैंकिंग की जोए चान के खिलाफ पहला एकल मैच खेला. उन्होंने पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत की लेकिन हांगकांग की खिलाड़ी ने शानदार वापसी करके 4-11, 11-1, 11-4, 11-9 से मैच जीत लिया.

भारतीय उम्मीदें तब समाप्त हो गयी जब विश्व में 22वें नंबर की खिलाड़ी जोशना चिनप्पा को नौंवी रैंकिंग की एन्नी एयू के हाथों केवल 24 मिनट में 3-11, 8-11, 8-11 से हार झेलनी पडी.लियु तस्जे लिंग ने हर्षित कौर जवांडा को 11-2, 12-10, 11-5 से हराकर पूल डी के इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया. भारत ने 2014 एशियाई खेलों में हांगकांग को हराकर कांस्य पदक जीता था. भारत का अगला मुकाबला फ्रांस से होगा.

Next Article

Exit mobile version