ISL : दिल्ली और कोलकाता के बीच मुकाबला ड्रॉ, सेमीफाइनल के करीब पहुंची गांगुली की टीम
नयी दिल्ली : सौरभ गांगुली की टीम एटलेटिको डि कोलकाता और दिल्ली डायनामोस के बीच आज इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का मुकाबला ड़्रॉ पर खत्म हुआ. इस ड्रॉ के साथ ही कोलकाता की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गया. मैच ड्रॉ होने से कोलकाता की टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ […]
नयी दिल्ली : सौरभ गांगुली की टीम एटलेटिको डि कोलकाता और दिल्ली डायनामोस के बीच आज इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का मुकाबला ड़्रॉ पर खत्म हुआ. इस ड्रॉ के साथ ही कोलकाता की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गया.
मैच ड्रॉ होने से कोलकाता की टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और अब वह 12 मैचों में 18 अंक लेकर फिर से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. जहां तक डायनामोस का सवाल है तो उसे सौविक चक्रवर्ती की कमी खली. उसके अब 12 मैचों में 14 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है. यदि वह अगले दोनों मैच में जीत भी दर्ज करता है तब भी उसका अंतिम चार में पहुंचना तय नहीं है.
सेमीफाइनल को ध्यान में रखते हुए एटीके ने बेहद सुरक्षात्मक रणनीति अपनायी और जवाबी हमले करके गोल करने की कोशिश की. उसके इथोपियाई स्ट्राइकर फिकरु टेफेरा इस मैच में भी नहीं चल पाये. केवल लेफ्ट विंगर जाकुब पोडानी ने अच्छा खेल दिखाया. भारतीय खिलाड़ी बलजीत साहनी भी प्रभावित करने में नाकाम रहे.
एटीके के कोच एंटोनियो लोपेज हबास का अग्रिम पंक्ति में अधिक खिलाडियों को नहीं रखने का फैसला सही साबित हुआ क्योंकि उसकी मध्यपंक्ति ने डायनामोस के अधिकतर हमले बीच में रोक दिये. स्पेन के मिडफील्डर बोर्जा फर्नाडिस और ओफेन्ट्से नाटो ने इसमें अहम भूमिका निभायी.
डायनामोस के पास हालांकि 57वें मिनट में गोल करने का अच्छा मौका था जबकि ब्राजीली खिलाड़ी गुस्तावो डोस सांतोस बायें छोर से गेंद लेकर आगे बढे लेकिन उनके करारे शॉट को एटीके के गोलकीपर इदेल बेटे ने बड़ी खूबसूरती से बचा दिया.