डुडु का करिश्मा, शीर्ष चार में शामिल हुआ एफसी पुणे

पुणे : एफसी पुणे सिटी ने इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के शीर्ष चार में जगह बना ली है. नाईजीरियाई स्ट्राइकर डुडु ओमागबेमी के दूसरे हॉफ में किये गये दो गोल की मदद से एफसी पुणे सिटी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से हराया. पहला हॉफ गोलरहित छूटने के बाद डुडु ने यूनानी खिलाडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 11:43 AM

पुणे : एफसी पुणे सिटी ने इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के शीर्ष चार में जगह बना ली है. नाईजीरियाई स्ट्राइकर डुडु ओमागबेमी के दूसरे हॉफ में किये गये दो गोल की मदद से एफसी पुणे सिटी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से हराया.

पहला हॉफ गोलरहित छूटने के बाद डुडु ने यूनानी खिलाडी कोंस्तानतिनोस कात्सोरेनिस की मदद से 66वें और 80वें मिनट में गोल करके जहां एफसी पुणे की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ा दी वहीं मुंबई एफसी की उम्मीदों को करारा झटका पहुंचाया.

पुणे एफसी की यह 12वें मैच में चौथी जीत है, जिससे वह उसके 16 अंक हो गये हैं. इस तरह से वह चेन्नइयिन एफसी ( 22 ), एफसी गोवा (18 ) और एटलेटिको डि कोलकाता (18 अंक ) के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. पुणे ने केरल ब्लास्टर्स को शीर्ष चार से बाहर किया जिसके 12 मैचों में 15 अंक हैं.

इस हार से मुंबई सिटी की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है. उसके अब 12 मैचों में 12 अंक हैं और वह अब भी तालिका में सबसे निचले आठवें स्थान पर है.

पहले हॉफ में दोनों टीमों ने कुछ मौके गंवाये लेकिन दूसरा हॉफ एफसी पुणे विशेष कर 29 वर्षीय डुडु के नाम रहा. इस हॉफ में जब दोनों टीमें गोल करने की कोशिशों में लगी थी तब कात्सोरेनिस ने बायें छोर से डुडु को बाक्स के अंदर शानदार पास दिया और नाईजीरियाईखिलाड़ीने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की.

इसके कुछ समय बाद इन दोनोंखिलाड़ियोंने फिर से गजब का तालमेल बिठाकर एफसी पुणे की बढ़त 2-0 की. इस बार कात्सोरेनिस ने गोल की तरफ शॉट जमाया. उस समय डुडु गोलमुख पर खड़े थे, जिन्होंने उसे पांव के पिछले हिस्से से गोल तक पहुंचा दिया.

Next Article

Exit mobile version