13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकाउ ओपन जीतने के बाद पीवी सिंधू ने कहा, कम से कम गलतियां करना चाहती हूं

हैदराबाद : विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक और मकाउ ओपन खिताब जीतने वाली पी वी सिंधू के लिए यह साल अच्छा रहा लेकिन यह स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी अपने खेल के कई पहलुओं पर मेहनत करके आने वाले साल में शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है. सिंधू ने कहा ,अगले साल ओलिंपिकक्वालीफाइंग टूर्नामेंट […]

हैदराबाद : विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक और मकाउ ओपन खिताब जीतने वाली पी वी सिंधू के लिए यह साल अच्छा रहा लेकिन यह स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी अपने खेल के कई पहलुओं पर मेहनत करके आने वाले साल में शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है.

सिंधू ने कहा ,अगले साल ओलिंपिकक्वालीफाइंग टूर्नामेंट होंगे. मुझे और मेहनत करनी होगीं सुपर सीरीज और ऑल इंग्लैंड जैसे कई टूर्नामेंट है. मुझे इनमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. इस सप्ताह की शुरुआत में मकाउ ओपन जीतने वाली सिंधू ने कहा कि वह कम से कम गलतियां करना चाहती है. उन्होंने कहा, हमने चीनी खिलाड़ियों को हराया. मैच के दिन अच्छा खेलने वाला खिलाड़ी जीतेगा.

कई बार गलतियां हो जाती है लेकिन मुझे उनसे बचना होगा. सिंधू ने कहा कि उसने अगले साल के लिए कोई लक्ष्य तय नहीं किया है और हर टूर्नामेंट पर फोकस करना चाहती है. उन्होंने कहा, अगले साल हर टूर्नामेंट मेरे लिए अहम है. यह छोटा टूर्नामेंट हो, ग्रां प्री, सुपर सीरीज या प्रीमियर.

दूसरे देशों के कई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. हम किसी को हलके में नहीं ले सकते. हमें काफी मेहनत करनी होगी. फिलहाल दुनिया की 11वें नंबर की खिलाडी सिंधू ने कहा कि वह रैंकिंग को तवज्जो नहीं देती क्योंकि प्रदर्शन अच्छा होने पर रैंकिंग खुद ब खुद बेहतर हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें