कबड्डी को ओलंपिक में शामिल करने का प्रयास कर रहा है पंजाब

चंडीगढ : पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि उनकी सरकार कबड्डी खेलने वाले अन्य देशों के साथ मिलकर इस खेल को राष्ट्रमंडल और ओलंपिक खेलों में शामिल करने के प्रयास कर रही है. पंजाब में छह से 20 दिसंबर के बीच होने वाले पांचवें विश्व कप कबड्डी के कार्यक्रम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:29 PM

चंडीगढ : पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि उनकी सरकार कबड्डी खेलने वाले अन्य देशों के साथ मिलकर इस खेल को राष्ट्रमंडल और ओलंपिक खेलों में शामिल करने के प्रयास कर रही है.

पंजाब में छह से 20 दिसंबर के बीच होने वाले पांचवें विश्व कप कबड्डी के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बादल ने कहा कि इस मसले को राष्ट्रमंडल और ओलंपिक खेलों की समितियों के पास रखने के लिये वह जल्द ही खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात करेंगे.

बादल ने कहा कि विश्व कबड्डी लीग के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल आयोजन के बाद कबड्डी अब भारत की भौगोलिक सीमाओं तक ही सीमित नहीं रहा है. उन्होंने कहा, सचाई यह है कि अन्य खेल लीग की तुलना में कबड्डी लीग ने अधिक दर्शकों को अपनी तरफ खींचा. पांचवें कबड्डी विश्व कप (सर्किल कबड्डी) की इनामी राशि 5.27 करोड़ रुपये होगी. बादल ने कहा कि इसमें 14 देशों की 19 टीमें भाग लेंगी जिनमें पुरुषों 11 और महिलाओं की आठ टीमें शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि अमेरिका, ईरान, पाकिस्तान, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, स्पेन, कनाडा, अर्जेंटीना, स्वीडन और भारत की टीमें पुरुष वर्ग में जबकि अमेरिका, भारत, इंग्लैंड, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, मैक्सिको, पाकिस्तान, और अजरबेजान की टीमें महिला वर्ग में हिस्सा लेंगी.
बादल ने कहा, डेनमार्क की पुरुष और अजरबेजान की महिला टीम पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. उदघाटन समारोह छह दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम जालंधर में होगा. पुरुषों का फाइनल 20 दिसंबर को श्रीमुक्तसर साहिब मे बादल गांव स्टेडियम में होगा.
पुरुष वर्ग के विजेता को दो करोड़ जबकि उप विजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को क्रमश: एक करोड़ और 51 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी. महिला वर्ग में विजेता टीम को एक करोड़, उपविजेता टीम को 51 लाख और तीसरे स्थान की टीम को 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version