ISL : चेन्नइयिन को हराकर गोवा सेमीफाइनल में
चेन्नई : इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में आज एफसी गोवा ने महेंद्र सिंह धौनी और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की टीम चेन्नइयिन एफसी को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जिको की एफसी गोवा टीम के 13 मैचों में 21 अंक है जबकि चेन्नइयिन उससे एक अंक आगे शीर्ष पर है और […]
चेन्नई : इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में आज एफसी गोवा ने महेंद्र सिंह धौनी और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की टीम चेन्नइयिन एफसी को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
जिको की एफसी गोवा टीम के 13 मैचों में 21 अंक है जबकि चेन्नइयिन उससे एक अंक आगे शीर्ष पर है और उसका सेमीफाइनल में प्रवेश तय है. गोवा के लिये रोमियो फर्नांडिस (23वां मिनट), ब्राजील के आंद्रे सांतोस (41वां) और चेक स्ट्राइकर मिरोस्लाव स्लेपिका (62वां) ने गोल किये जबकि चेन्नइयिन के लिये एकमात्र गोल जीन मौरिस ने स्टापेज टाइम में किया.
गोवा ने पहले 15 मिनट के बाद पूरी तरह से मैच पर शिकंजा कस लिया था. वहीं नियमित कोच मार्को मात्तेराजी के डगआउट में नहीं होने से चेन्नइयिन टीम दिशाहीन लगी. अनुभवहीन जयेश राणे को उतारने का फैसला भी गलत साबित हुआ.
गोवा के लिये पहला गोल मंदार देसाइ के पास पर रोमियो ने किया. चेन्नइयिन के नियमित गोलकीपर जिनारो ब्रासिजिलियानो की जगह खेल रहे शिल्टन पाल कोई कमाल नहीं कर सके. गोवा ने जल्दी ही बढ़त दुगुनी कर ली जब सांतोस ने शिल्टन को छकाकर गेंद को गोल के भीतर डाला. ब्रेक के बाद पाल ने नारायण दास का शाट बचाया लेकिन स्लेपिका ने रिबाउंड पर गोल दागकर बढ़त 3-0 की कर दी. आखिरी क्षणों में मौरिस ने चेन्नइयिन के लिये गोल किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.