मिश्रित युगल में साथ खेलेंगे सानिया और रोजर फेडरर

नयी दिल्ली : रोजर फेडरर के साथ खेलने का सानिया मिर्जा का सपना पूरा हो जायेगा जब दोनों इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग के तीसरे चरण में मिश्रित युगल में साथ खेलेंगे. चार टीमों की स्पर्धा में इंडियन एसेस के लिये खेल रही सानिया ने कहा , अब मैं क्या कहूं. रोजर के साथ खेलना बडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 11:11 PM

नयी दिल्ली : रोजर फेडरर के साथ खेलने का सानिया मिर्जा का सपना पूरा हो जायेगा जब दोनों इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग के तीसरे चरण में मिश्रित युगल में साथ खेलेंगे.

चार टीमों की स्पर्धा में इंडियन एसेस के लिये खेल रही सानिया ने कहा , अब मैं क्या कहूं. रोजर के साथ खेलना बडे सम्मान की बात होगी. मैं अपने घरेलू दर्शकों के सामने उनके साथ खेलने को बेताब हूं. सानिया और फेडरर रविवार और सोमवार को मिश्रित युगल खेलेंगे. रोजर और रोहन बोपन्ना के अलावा पीट सम्प्रास भी सानिया के जोडीदार होंगे.

यह पूछने पर कि वह मिश्रित युगल के लिये फेडरर और सम्प्रास में से किसे चुनेंगी, सानिया ने कहा , आप जिसे दे , मैं उसके साथ खेल लूंगी. इनमें से चुन नहीं सकती. सानिया और बोपन्ना आईपीटीएल में खेलने वाले दो ही भारतीय हैं. यह पूछने पर कि क्या इस टूर्नामेंट से वाकई भारतीय टेनिस को फायदा होगा, सानिया ने कहा , बिल्कुल होगा. इस देश में इतने बडे खिलाडियों ने पहले कभी नहीं खेला है. इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगा. टीवी पर देखने और लाइव मैच देखने में काफी फर्क होता है.

Next Article

Exit mobile version