ISL : सांतोस के गोल से दिल्‍ली ने पुणे को हराया, सेफा में प्रवेश की उम्‍मीदें कायम

पुणे : ब्राजील के विंगर गुस्तावो डोस सांतोस के गोल की मदद से दिल्ली डायनामोस ने इंडियन सुपर लीग के मैच में पुणे सिटी एफसी को एक गोल से हरा दिया. दिल्‍ली के इस जीत के बाद उसकी सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें कायम है. सांतोस ने टूर्नामेंट का अपना पांचवां गोल 88वें मिनट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:46 AM

पुणे : ब्राजील के विंगर गुस्तावो डोस सांतोस के गोल की मदद से दिल्ली डायनामोस ने इंडियन सुपर लीग के मैच में पुणे सिटी एफसी को एक गोल से हरा दिया. दिल्‍ली के इस जीत के बाद उसकी सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें कायम है.

सांतोस ने टूर्नामेंट का अपना पांचवां गोल 88वें मिनट में दागा. इस जीत के बाद डायनामोस के 14 अंक हो गए हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ आखिरी मैच में जीत के साथ डायनामोस अगले दौर में पहुंच जायेंगे. वहीं पुणे के 16 अंक है और वह छठे स्थान पर है. उसे आखिरी मैच जीतने के साथ दूसरे मैचों में भी अनुकूल नतीजों की दुआ करनी होगी.

सांतोस ने पुणे के दो डिफेंडरों और गोलकीपर अरिंदर भट्टाचार्य को छकाते हुए शानदार गोल दागा. अलेजांद्रो डेल पियरो ने भी 22 मिनट खेला लेकिन पुणे के डिफेंडरों को परेशान नहीं कर सके. पुणे की टीम आखिरी मिनटों में बराबरी का गोल कर लेती जब उसके नाइजीरियाई स्ट्राइकर डुडु ओमाग्बेमी को एस पानांदेतिगुइरी ने पास दिया जिसे वह गोल में नहीं बदल सके.

Next Article

Exit mobile version