कबड्डी विश्व कप की रंगारंग शुरुआत, सोनाक्षी ने बिखेरे जलवे
जालंधर : पांचवां कबड्डी विश्व कप का शनिवार को रंगारंग समारोह के साथ शुरुआत किया गया. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इसका उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कबड्डी ध्वज फहराया. इसके बाद प्रतिभागी टीमों के कप्तानों ने मार्चपास्ट किया. उनके आगे टूर्नामेंट का शुभंकर जांबाज चल रहा था.रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड […]
जालंधर : पांचवां कबड्डी विश्व कप का शनिवार को रंगारंग समारोह के साथ शुरुआत किया गया. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इसका उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कबड्डी ध्वज फहराया.
इसके बाद प्रतिभागी टीमों के कप्तानों ने मार्चपास्ट किया. उनके आगे टूर्नामेंट का शुभंकर जांबाज चल रहा था.रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता अर्जुन कपूर मौजूद थे. इस दौरान दोनों कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंज किया. टीवी रिपोर्ट के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा ने कई गानों पर लाईव प्रस्तुती दी.
पुरुष वर्ग में भारत, पाकिस्तान, अर्जेंटीना, अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, आस्ट्रेलिया, ईरान, डेनमार्क, स्वीडन और स्पेन भाग ले रहे हैं. वहीं महिला वर्ग में अजरबैजान, पाकिस्तान, मेक्सिको, न्यूजीलैंड, अमेरिका, इंग्लैंड, डेनमार्क और भारत खेलेंगे.