भुवनेश्वर : ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा क्योंकि बेल्जियम ने पूल ए के मैच में आज यहां शानदार वापसी करके उसके खिलाफ मैच 4-4 से ड्रॉ करवाया. हॉकी इंडिया लीग में सर्वाधिक वेतन पाने वाले टाम बून ने बेल्जियम की तरफ से मैच समाप्त होने से चंद सेकेंड पहले पेनल्टी कार्नर पर बराबरी का गोल दागा.
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें कोई गोल नहीं हुआ. दूसरे क्वार्टर में पांच गोल हुए. क्रिस सिरीलो ने पहला गोल किया. उन्होंने 16वें मिनट में आस्ट्रेलिया की तरफ से पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. तीन मिनट बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एडी ओकेनडेन ने स्कोर 2-0 कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का गोल करने का क्रम यहीं पर नहीं रुका. दो मिनट बाद जेक वेटन ने उसकी तरफ से एक और गोल दाग दिया.