ISL : चेन्नइयिन के खिलाफ दिल्ली के लिये करो या मरो का मुकाबला
चेन्नई : इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में लगातार रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. कल दोनों दिग्गज टीमों चेन्नईयिन एफसी और दिल्ली डायनामोस के बीच करो या मरो का मुकाबला होना है. दोनों ही टीमें अपने इस मैच को जीतना चाहेगी. खास करके यह मैच दिल्ली के लिए और भी खास है, क्योंकि अगर […]
चेन्नई : इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में लगातार रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. कल दोनों दिग्गज टीमों चेन्नईयिन एफसी और दिल्ली डायनामोस के बीच करो या मरो का मुकाबला होना है. दोनों ही टीमें अपने इस मैच को जीतना चाहेगी. खास करके यह मैच दिल्ली के लिए और भी खास है, क्योंकि अगर टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो चेन्नईयिन को हराना ही होगा.
कल दोनों टीमों के बीच इंडियन सुपर लीग का आखिरी मैच है. फिलहाल चेन्नइयिन एफसी अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है. दिल्ली ने पिछले चार मैच में तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ खुद को सेमीफाइनल की दौड में शामिल किया है. दूसरी ओर चेन्नई ने पिछले चार मैचों में से दो जीते और दो हारे.
इससे हालांकि उसे ज्यादा फर्क नहीं पडता क्योंकि टीम पहले ही 13 मैचों में छह जीत और चार ड्रॉ के साथ 22 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. पिछले मैच में उसे एफसी गोवा ने 3-1 से हराया और अब चेन्नइयिन का इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा.
चेन्नई का इरादा पहले चरण के मुकाबले में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा जिसमें दिल्ली ने उसे 4-1 से मात दी थी. दिल्ली फिलहाल 13 मैचों में 17 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. उसने चार जीत दर्ज की और उतने ही ड्रॉ खेले. पिछले मैच में मुंबई को 4-1 से हराने के अलावा उसने एटलेटिको डि कोलकाता को गोलरहित ड्रॉ पर रोका और पुणे सिटी को एक गोल से हराया.