इंडियन सुपर लीग : कल एडलेटिको डि कोलकाता का मुकाबला एफसी गोवा से
कोलकाता : इंडियन सुपर लीग के अपने आखिरी लीग मैच में एटलेटिको डि कोलकाता का मुकाबला एफसी गोवा से होगा. मुंबई से हारने के बाद एटीके को अब हर हालत में यह मैच जीतना होगा. बाकी मैचों के नतीजे अनुकूल रहने पर तकनीकी आधार पर एटीके ड्रा पर भी अंतिम चार में जगह बना सकती […]
कोलकाता : इंडियन सुपर लीग के अपने आखिरी लीग मैच में एटलेटिको डि कोलकाता का मुकाबला एफसी गोवा से होगा. मुंबई से हारने के बाद एटीके को अब हर हालत में यह मैच जीतना होगा. बाकी मैचों के नतीजे अनुकूल रहने पर तकनीकी आधार पर एटीके ड्रा पर भी अंतिम चार में जगह बना सकती है.
पिछले मैच में चेन्नई को 3 – 1 से हराने के बाद गोवा ने अंतिम चार में जगह बना ली थी. अब उनका इरादा जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का होगा.
पहले चरण में शीर्ष पर काबिज एटीके फिलहाल तीसरे स्थान पर है जिसने पिछले नौ मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की. एफसी गोवा ने आखिरी छह मैचों में पांच मैच जीते. उसने पहले छह मैचों में से चार में पराजय का सामना किया था.
जिको के मार्गदर्शन में गोवा के भारतीय खिलाडियों ने भी विदेशी खिलाड़ियोंमिरोस्लाव स्लेपिका और आंद्रे क्लारिंडो दोस सांतोस का बखूबी साथ दिया. वहीं दूसरी ओर एटीके के लुईस गार्सिया, बोर्जा फर्नांडिस को भारतीय खिलाड़ियों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका.