जोकोविच फ्रेंच ओपन जीतने के करीब, लेकिन राह में नडाल बने रोडा
नयी दिल्ली : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने आज कहा कि वह फ्रेंच ओपन जीतने के करीब हैं हालांकि उनकी राह में अब भी एक रोडा है और उसका नाम राफेल नडाल है. जोकोविच अब तक चारों ग्रैंडस्लैम में से फ्रेंच ओपन नहीं जीत पाये हैं. रोलां गैरों में दो बार फाइनल […]
नयी दिल्ली : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने आज कहा कि वह फ्रेंच ओपन जीतने के करीब हैं हालांकि उनकी राह में अब भी एक रोडा है और उसका नाम राफेल नडाल है. जोकोविच अब तक चारों ग्रैंडस्लैम में से फ्रेंच ओपन नहीं जीत पाये हैं.
रोलां गैरों में दो बार फाइनल में नडाल से हारने वाले जोकोविच ने कहा, मैं फ्रेंच ओपन खिताब के काफी करीब हूं और मैंने वहां कुछ फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले हैं लेकिन मेरे सामने एक रोडा है और उसका नाम नडाल है. आईपीटीएल के भारतीय चरण के बाद जोकोविच ने पत्रकारों से कहा कि वह वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम को जीतने के लिये अब कोई कसर नहीं छोडेंगे.
सात बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ने कहा, उसने (नडाल) करियर में वहां (फ्रेंच ओपन में) केवल एक मैच गंवाया है और इसका श्रेय उसे जाता है. मैं उसका, रोजर फेडरर का बहुत सम्मान करता हूं. मैंने प्रयास जारी रखे हैं. पिछले दो वर्षों में मैंने जिस तरह से राफा के खिलाफ क्लेकोर्ट पर प्रदर्शन किया है उससे मुझे विश्वास हो गया है कि मैं वहां जीत सकता हूं. उम्मीद है कि करियर की समाप्ति से पहले मैं वहां एक ट्रॉफी जीतने में सफल रहूंगा.