युगल खिलाड़ियों के लिए अलग से हो प्रशिक्षण की व्यवस्था : प्रकाश पादुकोण

मुंबई : अपने जमाने के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का मानना है कि भारत को युगल खिलाड़ियों के लिए अलग से शिविर का आयोजन करना चाहिए ताकि इस प्रारूप में सुधार लाया जा सके. पादुकोण ने आज यहां पत्रकारों से कहा, मेरा भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई ) और सरकार के लिए सुझाव है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 11:10 AM

मुंबई : अपने जमाने के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का मानना है कि भारत को युगल खिलाड़ियों के लिए अलग से शिविर का आयोजन करना चाहिए ताकि इस प्रारूप में सुधार लाया जा सके.

पादुकोण ने आज यहां पत्रकारों से कहा, मेरा भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई ) और सरकार के लिए सुझाव है कि वह युगल खिलाड़ियों के लिए अलग से शिविर लगाने पर विचार करे. इससे हम अगले तीन से पांच वर्षों में तीनों स्पर्धाओं ( पुरुष, महिला और मिश्रित युगल ) में अपने स्तर में सुधार कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि यह प्रारूपकाफी मुश्किल है और अलग शिविर लगाने तथा कोच होने से इसमें सुधार होगा. पादुकोण ने कहा, युगल में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं हो पा रहा है. मैंने कुछ साल पहले भी केवल युगल खिलाड़ियों के लिएअलग स्थान पर अलग कोच के साथ अलग शिविर लगाने की सलाह दी थी.

हमें सरकार से थोड़े पैसे की जरूरत है. हमारे पास एकल और युगल के लिए कोच है लेकिन मुझे लगता है कि उनका अधिकतर समय एकल खिलाड़ियों के साथ बीतता है.

Next Article

Exit mobile version