सरिता देवी के निलंबन को लेकर जनहित याचिका दायर
नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज लेशराम सरिता देवी का दक्षिण कोरिया में एशियाई खेलों के दौरान कांस्य पदक हासिल करने से इंकार करने के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आइबा) द्वारा निलंबित किये जाने के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी है. इस संबंध में जनहित याचिका एडवोकेट राजीव दत्ता ने दायर […]
नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज लेशराम सरिता देवी का दक्षिण कोरिया में एशियाई खेलों के दौरान कांस्य पदक हासिल करने से इंकार करने के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आइबा) द्वारा निलंबित किये जाने के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी है.
इस संबंध में जनहित याचिका एडवोकेट राजीव दत्ता ने दायर की है. उन्होंने केंद्र सरकार को निर्देश देने की अपील की कि वह लुसाने स्थित खेल न्यायाधिकरण के नियमों और दिशानिर्देशों को संज्ञान में ले.
मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति जी रोहिणी और न्यायमूर्ति आर एस एंडला की पीठ ने सुनवाई के बाद इस पर अगली सुनवाई 17 दिसंबर को करने का फैसला किया.