मुंबई सिटी और नार्थ ईस्ट एफसी का मैच ड्रा

गुवाहाटी : मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के साथ ड्रा खेला. सुशील कुमार सिंह के अंतिम सीटी बजने से कुछ मिनट पहले किये गये गोल की बदौलत यह मैच ड्रा खेला गया. मुंबई और नार्थईस्ट दोनों पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 11:58 AM

गुवाहाटी : मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के साथ ड्रा खेला. सुशील कुमार सिंह के अंतिम सीटी बजने से कुछ मिनट पहले किये गये गोल की बदौलत यह मैच ड्रा खेला गया.

मुंबई और नार्थईस्ट दोनों पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं, इसलिए यह मैच केवल औपचारिक रह गया था. सुशील के 84वें मिनट में किये गये गोल से हालांकि से मुंबई ने नार्थईस्ट का अपने मैदान पर जीत से विदा लेने का सपना भी पूरा नहीं होने दिया.

इससे पहले नार्थईस्ट के लिए कोके ने 34वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा था. नार्थईस्ट ने इस ड्रा के कारण अंकतालिका में सबसे निचली पायदान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया. उसके 14 मैचों में तीन जीत, पांच हार और छह ड्रा से 15 अंक रहे.

मुंबई की स्थिति भी कमोबेश उसी की तरह रही. उसने 14 मैचों में चार जीत, छह हार और चार ड्रा से 16 अंक हासिल किये और आठ टीमों के बीच अंकतालिका में सातवें स्थान पर रहा.

Next Article

Exit mobile version