चैंपियंस लीग : नासरी और नेमार ने अपनी-अपनी टीम को दिलायी जीत

पेरिस : समीर नासरी ने चैंपियंस लीग में 50वां मैच खेलते हुए अपनी टीम को अंतिम 16 में जगह दिलाई जबकि नेमार के शानदार गोल की मदद से बार्सीलोना अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है. नासरी ने सत्र का पहला और इंग्लैंड के क्लब की ओर से 50वां गोल दागते हुए अपनी टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 2:11 PM

पेरिस : समीर नासरी ने चैंपियंस लीग में 50वां मैच खेलते हुए अपनी टीम को अंतिम 16 में जगह दिलाई जबकि नेमार के शानदार गोल की मदद से बार्सीलोना अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है.

नासरी ने सत्र का पहला और इंग्लैंड के क्लब की ओर से 50वां गोल दागते हुए अपनी टीम को रोमा के खिलाफ उसी के मैदान पर 2-0 की जीत दिलायी. इस जीत से टीम ने नाकआउट दौर में जगह बनायी जबकि इटली की टीम रोमा टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.

ग्रुप ई में हालांकि बायर्न म्यूनिख ने सीएसकेए मास्को को 3-0 से हराया जिससे रोमा ने यूरोपा लीग में जगह बनायी.दूसरी तरफ बार्सीलोना ने नेमार के शानदार गोल की मदद से पेरिस सेेंट जर्मेन को हराकर ग्रुप एफ में शीर्ष स्थान हासिल किया.

ज्लाटन इब्राहिमोविच ने पीएसजी को बढ़त दिलाई लेकिन लियोनल मेस्सी ने स्कोर बराबर कर दिया. नेमार ने इसके बाद बार्सीलोना को 2-1 से आगे किया जबकि लुईस सुआरेज ने टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की.

Next Article

Exit mobile version