खिलाडियों को सरकारी नौकरी देगी पंजाब सरकार
तरन तारन : राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि उनकी सरकार ऐसी रोजगार नीति ला रही है जिसके तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी खुद ब खुद सरकारी नौकरी की पात्रता हासिल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि इस नई नीति पर […]
तरन तारन : राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि उनकी सरकार ऐसी रोजगार नीति ला रही है जिसके तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी खुद ब खुद सरकारी नौकरी की पात्रता हासिल कर लेंगे.
उन्होंने कहा कि इस नई नीति पर 16 दिसंबर को कैबिनेट बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा बल्कि खिलाड़ी भी परेशानी से बच जायेंगे.
उन्होंने कहा , इसके अलावा हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कोचों की नियुक्ति भी कर रहे हैं जो खिलाडियों को प्रशिक्षण देंगे. हमारा लक्ष्य है कि रियो ओलंपिक 2016 के भारतीय दल में पंजाब के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी हों.