22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राजील ने लगायी छलांग,भारत एक पायदान बढ़ा

नयी दिल्ली : लगातार तीसरी बार कन्फेडरेशन कप जीतकर अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश करने वाला ब्राजील इस खिताबी जीत से फिर से फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल हो गया है. ताजा विश्व रैंकिंग में भारत को भी एक पायदान का फायदा हुआ […]

नयी दिल्ली : लगातार तीसरी बार कन्फेडरेशन कप जीतकर अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश करने वाला ब्राजील इस खिताबी जीत से फिर से फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल हो गया है. ताजा विश्व रैंकिंग में भारत को भी एक पायदान का फायदा हुआ है.

ब्राजील अपनी सबसे खराब रैंकिंग 22वें स्थान पर खिसक गया था लेकिन अब वह 13 पायदान की लंबी छलांग लगाकर नौवें स्थान पर काबिज हो गया है. ब्राजील की रैंकिंग में यह सुधार कन्फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन के कारण हुआ है. उसने फाइनल में स्पेन को 3-0 से हराया था.

इस बीच भारत की रैंकिंग में भी एक पायदान का सुधार हुआ है और वह अब 146वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत के कुल 178 अंक हैं और वह एशियाई फुटबाल परिसंघ के देशों में 25वें स्थान पर है. एएफसी के अंतर्गत आने वाले देशों में जापान (37वें ) पांच स्थान खिसकने के बावजूद पहले स्थान पर है. जापान के अलावा केवल आस्ट्रेलिया(40) और कोरिया (43) ही एशियाई परिसंघ से शीर्ष 50 में शामिल हैं.

दक्षिण एशियाई देशों में भारत के बाद बांग्लादेश (152), मालदीव (154), पाकिस्तान (167 ), नेपाल (169)और श्रीलंका (171)का नंबर आता है. स्पेन कन्फेडरेशन कप का फाइनल हारने के बावजूद शीर्ष पर बना हुआ है. जर्मनी दूसरे स्थान पर है जबकि कोलंबिया चार पायदान उपर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. अज्रेंटीना एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें