बोपन्ना-वेसलिन की जोड़ी पुरुष युगल सेफा में हारी

लंदन: भारत के रोहन बोपन्ना और फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वेसलिन की जोड़ी आज यहां विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में चुनौती देने के बावजूद अमेरिका के बाब और माइक ब्रायन की शीर्ष वरीय जोड़ी से हार गयी. बोपन्ना, रोजर वेसलिन को बाब.माइक की जोड़ी से दो घंटे 48 मिनट तक चले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

लंदन: भारत के रोहन बोपन्ना और फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वेसलिन की जोड़ी आज यहां विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में चुनौती देने के बावजूद अमेरिका के बाब और माइक ब्रायन की शीर्ष वरीय जोड़ी से हार गयी.

बोपन्ना, रोजर वेसलिन को बाब.माइक की जोड़ी से दो घंटे 48 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 4-7, 6-4 , 6-3 , 5-7 , 6-3 से हार मिली. बोपन्ना ने पुरुष युगल स्पर्धा में पहली बार विम्बलडन सेमीफाइनल में जगह बनायी थी.

बोपन्ना-वेसलिन की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी की साहसिक चुनौती के बावजूद अंतिम सेट में 3-0 की बढ़त ब्रायन बंधुओं के पक्ष में रही.
नौंवे गेम में बाब सर्विस कर रहे थे, बोपन्ना ने शानदार तरीके से लाइन शाट से मैच प्वाइंट बचाया लेकिन बाब ने बेहतरीन सर्विस की और अगले मैच प्वाइंट पर मुकाबला खत्म कर दिया.

Next Article

Exit mobile version