चैम्पियंस ट्रॉफी : भारत पर कल 9/11 आक्रमण करने की तैयारी में पाकिस्तान

भुवनेश्वर : चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत को हराने की कोशिशों में जुटी पाकिस्तानी हाकी टीम कल कलिंगा स्टेडियम पर होने वाले मुकाबले में विवादित 9/11 रणनीति अपनाने की योजना बना रही है. पाकिस्तानी कोच शहनाज शेख ने कहा , हम भारत के खिलाफ कल 9/11 रणनीति बनायेंगे. उन्होंने तुरंत सफाई देते हुए कहा , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 11:10 PM

भुवनेश्वर : चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत को हराने की कोशिशों में जुटी पाकिस्तानी हाकी टीम कल कलिंगा स्टेडियम पर होने वाले मुकाबले में विवादित 9/11 रणनीति अपनाने की योजना बना रही है.

पाकिस्तानी कोच शहनाज शेख ने कहा , हम भारत के खिलाफ कल 9/11 रणनीति बनायेंगे. उन्होंने तुरंत सफाई देते हुए कहा , मुझे गलत मत समझिये , यह वो 9/11 नहीं है. यह हमारी रणनीति है. हम नौ खिलाडियों के साथ आक्रमण करेंगे और डिफेंस के समय 11 खिलाड़ी रहेंगे लिहाजा यह रणनीति 9/11 है.
9/11 न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले के संदर्भ में याद किया जाता है. 11 सितंबर 2001 को इस्लामी आतंकी संगठन अल कायदा ने अमेरिका के न्यूयार्क और वाशिंगटन पर सिलसिलेवार चार आतंकवादी हमले किये थे. उसमें 2996 लोग मारे गए थे और कम से कम 10 अरब डालर की संपत्ति का नुकसान हुआ था.
म्युनिख ओलंपिक 1972 में रजत पदक जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य रहे पूर्व सेंटर फारवर्ड ने कहा , मुझे खुशी है कि भारत और पाकिस्तान विश्व स्तरीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एक दूसरे से खेल रहे हैं. यह भारत-पाक हॉकी के लिये अच्छा है.

Next Article

Exit mobile version