भारत-पाकिस्‍तान सेमीफाइनल मैच के सभी टिकट बिके

भुवनेश्वर : चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के कल होने वाले सेमीफाइनल मैचों के सभी टिकट बिक गये हैं जिनमें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी शामिल है. कलिंगा स्टेडियम में हॉकी प्रशंसकों को टिकट हासिल करने की कोशिश करते हुए देखा गया. टिकट सुबह ही बिक गये थे लेकिन हॉकी प्रेमी तब भी टिकट खरीदने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 11:27 PM

भुवनेश्वर : चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के कल होने वाले सेमीफाइनल मैचों के सभी टिकट बिक गये हैं जिनमें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी शामिल है.

कलिंगा स्टेडियम में हॉकी प्रशंसकों को टिकट हासिल करने की कोशिश करते हुए देखा गया. टिकट सुबह ही बिक गये थे लेकिन हॉकी प्रेमी तब भी टिकट खरीदने के लिये कतार में खडे थे. हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, दर्शक भारत और पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं.

मुझे पूरा विश्वास है कि हॉकी प्रेमियों को कल रोमांचक मैच देखने को मिलेगा जब पाकिस्तान और भारत फाइनल के लिये एक दूसरे से भिडेंगे. सेमीफाइनल से पहले पांचवें से आठवें स्थान के मैच खेले जाएंगे जबकि पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार शाम सवा पांच बजे से जबकि भारत और पाकिस्तान का मैच साढे सात बजे से खेला जाएगा.
* भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर उत्साहित है पाक
पाकिस्तान हाकी समुदाय को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है लेकिन उनका मानना है कि देश में धन की कमी से जूझ रहे इस खेल को बचाये रखने के लिये जीत बहुत जरुरी है.
पूर्व ओलंपियन और कप्तान इस्लाहुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, पाकिस्तान हाकी महासंघ (पीएचएफ) इस बार भाग्यशाली रहा कि उसने एक व्यावसायियों ने वित्तीय मदद पहुंचायी जिससे टीम चैंपियन्स ट्रॉफी में भाग ले पायी. टीम को अब जीत से कर्ज चुकता करना होगा. सरकार से सहयोग नहीं मिलने पर पीएचएफ क्रिकेट को चाहने वाले व्यवसायी नदीम उमर और रियाज मलिक की मदद से अपनी टीम को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिये भारत भेज पाया था.
सिद्दीकी ने कहा, टीम को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के लिये कोई कसर नहीं छोडनी चाहिए. इससे निजी क्षेत्र में अच्छा संदेश जाएगा और इससे अन्य भी खेल में योगदान देने के लिये आगे आएंगे. पूर्व ओलंपियन हसन सरदार ने कहा कि प्रारुप सही नहीं है लेकिन पाकिस्तान की क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड पर जीत से वह खुश हैं. चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीमें पाकिस्तान, भारत, आस्ट्रेलिया और जर्मनी लीग चरा में अंतिम चार में रही थी लेकिन सभी आठ टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण उन्हें आगे बढने का मौका मिल गया.
सरदार ने कहा, भारत के खिलाफ मैच हमेशा तनाव भरे होते हैं लेकिन शनिवार का मुकाबला हमारे लिये अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस परिणाम का असर पाकिस्तान हाकी के भविष्य पर पडेगा. एक अन्य पूर्व ओलंपियन हनीफ खान ने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनों टीमें एशियाई शैली का नजारा पेश करते हुए यह मैच खेलें.
उन्होंने कहा, नियमों के बदलाव के कारण हालांकि अब व्यक्तिगत कौशल और एशियाई शैली की ड्रिबलिंग और पास के लिये सीमित जगह रह गयी है लेकिन फिर भी कोई रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकता है. एक अन्य पूर्व कोच समीउल्लाह ने कहा कि जो भी टीम दबाव में अच्छा खेलेगी वह जीत दर्ज करेगी.
उन्होंने कहा, भारत ने हाल में हॉकी में अच्छी प्रगति की है. उन्होंने इस खेल में काफी पैसा लगाया है. उनके पास विदेशी कोच भी है इसलिए यदि पाकिस्तान उन्हें हर सकता है तो इससे हमारी हॉकी को काफी बढावा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version