मैदान पर अश्लील हरकत करने वाले दो पाकिस्‍तानी हॉकी खिलाड़ी निलंबित

* मैदान पर अश्लील इशारे करने वाले दो पाकिस्‍तानी खिलाड़ी निलंबित भुवनेश्वर : भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियन्‍स ट्रॉफी के समीफाइनल मुकाबले में जीत के बाद पाक खिलाडियों ने जिस तरह का व्‍यवहार मैदान पर दिखाया उसको लेकर अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ ने कड़ा तेवर अपना लिया है. हॉकी महासंघ ने मैदान पर अभ्रद व्‍यवहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 3:27 PM

* मैदान पर अश्लील इशारे करने वाले दो पाकिस्‍तानी खिलाड़ी निलंबित

भुवनेश्वर : भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियन्‍स ट्रॉफी के समीफाइनल मुकाबले में जीत के बाद पाक खिलाडियों ने जिस तरह का व्‍यवहार मैदान पर दिखाया उसको लेकर अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ ने कड़ा तेवर अपना लिया है. हॉकी महासंघ ने मैदान पर अभ्रद व्‍यवहार करने वाले दो पाकिस्‍तानी खिलाड़ी को निलंबित कर दिया है.

गौरतलब हो कि पाकिस्‍तानी खिलाडियों ने भारत पर सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद दर्शकों की ओर अश्लील इशारे किये थे और मैदान पर अपने टीशर्ट उतार कर प्रदर्शन किया था. निलंबित होने वाले दो पाकिस्तानी खिलाडियों में अमजद अली और मोहम्मद तौसिक शामिल हैं.
हॉकी इंडिया ने धमकी दी थी कि अगर एफआईएच पाकिस्तानी खिलाडियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो वह भारत में उसके किसी टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करेगा. इसके बाद एफआईएच ने यह कार्रवाई की है जबकि कल उसने सिर्फ फटकार लगाकर पाकिस्तानी खिलाडियों को छोड दिया था. एफआईएच की विज्ञप्ति के अनुसार पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी शफकत रसूल को फटकार लगाई गई है. तीनों खिलाडियों ने अपनी गलती स्वीकार की. अमजद और तौसिक ने दर्शक दीर्घा की ओर बीच की उंगली दिखाई थी. उनकी इस हरकत को कैमरे ने कैद कर लिया.
एफआईएच ने एक बयान में कहा , भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच के बाद अमजद अली को अश्लील इशारे करते पाया गया. कल शुरुआती बयान के बाद इसके सबूत सामने आये हैं. इसमें कहा गया , अमजद अली ने अपनी गलती स्वीकार की है. सुनवाई के दौरान उसका बर्ताव ठीक था और पाकिस्तान ने हाकी समुदाय से लिखित माफी मांगी है.
अमजद को लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया है जिसके तहत उस पर एक मैच का निलंबन लगाया गया. इसमें आगे कहा गया , वह अगला मैच नहीं खेल सकेगा. इसमें यह भी कहा गया कि तौसिक ने भी समान गलती की है और उसे भी यही सजा दी गई.

Next Article

Exit mobile version