सरिता पर लगा एक साल का प्रतिबंध, कोच नाराज

नयी दिल्ली : इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन(एआईबीए) ने भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी पर एक साल का प्रतिबंध लगाये जाने से कोच अनूप सिंह ने नाराजगी व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने कहा कि सरिता पर प्रतिबंध लगाया जाना दुखद है. वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने भारत के लिए कई अहम मुकाबले में हिस्‍सा लिया है और पदक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 12:34 PM

नयी दिल्ली : इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन(एआईबीए) ने भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी पर एक साल का प्रतिबंध लगाये जाने से कोच अनूप सिंह ने नाराजगी व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने कहा कि सरिता पर प्रतिबंध लगाया जाना दुखद है. वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने भारत के लिए कई अहम मुकाबले में हिस्‍सा लिया है और पदक जीते हैं.हालांकि उन्‍होंने कहा कि फैसला को मानना हमारी मजबूरी है क्‍योंकि एआईबीए के नियमों से हम बंधे हुए हैं.

ज्ञात हो कि सरिता पर यह प्रतिबंध उनपर इसलिए लगाया गया है क्योंकि उन्होंने इंचियोन एशियन गेम में कांस्य पदक लेने से इनकार कर दिया था. इस प्रतिबंध के साथ ही सरिता देवी के भविष्य को लेकर लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता आज खत्म हो गयी.

भारत के विदेशी कोच बी आई फर्नांडिज पर भी दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है जो विरोध के समय सरिता के साथ खड़े थे. एआईबीए के फैसले की जानकारी बॉक्सिंग इंडिया को दे दी गयी जिसने आज यहां प्रेस कॉफ्रेंस में इसके बारे में बताया.

सरिता ने इंचियोन एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की जि ना पार्क के हाथों विवादित हार के बाद कांस्य पदक स्वीकार करने से इनकार कर दिया था जिससे बड़ा विवाद पैदा हो गया था.

बॉक्सिंग इंडिया ने कहा कि सरिता एक अक्तूबर 2014 से अक्तूबर 2015 तक किसी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेगी. इसके अलावा उस पर 1000 स्विस फ्रेंक्स का जुर्माना भी लगाया गया है.प्रतिबंध की अवधि को देखते हुए मणिपुर की इस 29 वर्षीय मुक्केबाज के 2016 रियो ओलंपिक में खेलने की संभावना लगती है.

लंबे समय से भारत के विदेशी मुक्केबाजी कोच फर्नांडिज पर दो साल का प्रतिबंध एक अक्तूबर से लागू होगा. उन पर 2000 फ्रेंक्स का जुर्माना लगाया गया है. खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई लोगों ने सरिता के प्रति समर्थन जताते हुए एआईबीए से नरमी बरतने की अपील की थी.बॉक्सिंग इंडिया के अध्यक्ष संदीप जाजोदिया ने एआईबीए के फैसले को स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने कहा , ऐसी आशंका थी कि सरिता पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जायेगा लेकिन बॉक्सिंग इंडिया ने लगातार प्रयास किया कि ऐसा ना हो. हमने एआईबीए को बताने की कोशिश की कि सरिता अनुशासित खिलाड़ी है.

जाजोदिया ने कहा , इंचियोन में जो हुआ , वह जज्बाती प्रतिक्रिया था. हम इसकी प्रशंसा करते हैं कि एआईबीए नियमों के तहत काम करता है. हमने अपने जवाब में माफी नत्थी कर दी थी. हमने सरकार से भी सहयोग का अनुरोध किया था जो सरकार ने किया.

Next Article

Exit mobile version