पुणे: भारत आज यहां 20वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के चौथे दिन कोई पदक नहीं जीत पाया जबकि चीन ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए चार स्वर्ण पदक जीते.
भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एस सिनी, मर्लिन जोजफ, श्रबानी नंदा और आशा राय की चौकड़ी ने किया जो महिला रिले दौड़ में 45 . 03 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रही.
चीन ने 44 . 01 सेकेंड के साथ इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जबकि जापान और थाईलैंड ने क्रमश: 44 . 38 और 44 . 44 सेकेंड के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. महिला हेप्टाथलन में सुष्मिता सिंघा राय ने 5328 अंक के साथ पांचवां स्थान हासिल किया.
सुष्मिता चार स्पर्धाओं के बाद दूसरे स्थान और पांच स्पर्धाओं के बाद तीसरे स्थान पर चल रही थी लेकिन दो अन्य स्पर्धाओं भाला फेंक और 800 मीटर दौड़ में पिछड़ गईं. थाईलैंड की वसाना विनाथो ने 5818 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता.
भारत एक स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक के साथ छठे स्थान पर बरकरार है. चैम्पियनशिप में अब जब सिर्फ एक दिन बचा है तब चीन 12 स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक के साथ काफी आगे निकल गया है.