लंदन: एंडी मरे आज एक बार फिर 1936 के बाद विंबलडन में ब्रिटेन का पहला पुरुष चैम्पियन बनने के लिए चुनौती पेश करेंगे. आल इंग्लैंड क्लब पर 77 साल पहले फ्रेड पैरी के चैम्पियन बनने के बाद ब्रिटेन को कोई पुरुष खिलाड़ी घरेलू ग्रैंडस्लैम चैम्पियनशिप का पुरुष एकल वर्ग का खिताब नही जीता पाया है.
मरे को फाइनल में दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना करना है. इससे पहले 2012 में भी मरे फाइनल में पहुंच थे लेकिन उन्हें रोजर फेडरर के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसके बाद स्काटलैंड के इस खिलाड़ी को टेलीविजन पर सीधे प्रसारण के दौरान रोते हुए भी दिखाया गया था.
मरे ही राह हालांकि कल आसान नहीं होगी क्योंकि जोकोविच ने जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में उन्हें हराया था और एक बार फिर सर्बिया के इस खिलाड़ी की चुनौती काफी मजबूत है.