पुणे : भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने 58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि स्वर्ण पदक हरिओम सिंह के नाम रहा.
लगभग एक दशक बाद पुरुष 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में हिस्सा ले रहे बिंद्रा ने 183.8 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग 163.5 अंक के साथ आठ निशानेबाजों के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे. वह क्वालीफाइंग में तीसरे स्थान पर रहे थे. बिंद्रा क्वालीफाइंग में चौथे स्थान पर थे.