नर्बरग्रिंग: सहारा फोर्स इंडिया का छह रेस से अंक हासिल करने का क्रम आज यहां जर्मन ग्रां प्री फामरूला वन रेस में टूट गया जब उसके ड्राइवर पाल डि रेस्टा और एड्रियन सुतिल क्रमश: 11वें और 13वें स्थान पर रहे.
डि रेस्टा 60 लैप की इस रेस में अंतिम लैप तक अंक हासिल करने की दौड़ में बने हुए थे लेकिन अंतत: उन्हें 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा। मौजूदा सत्र में यह दूसरा मौका है जब डि रेस्टा अंक हासिल करने में नाकाम रहे हैं.
आज की रेस से पहले सिर्फ मलेशिया ग्रां प्री में ही डि रेस्टा अंक हासिल नही कर पाए थे जहां स्काटलैंड के इस ड्राइवर को रेस के बीच से हटना पड़ा था.
जर्मनी के एड्रियन सुतिल के लिए यह घरेलू रेस थी और अंक हासिल नहीं कर पाना उनके लिए निराशाजनक नतीजा रहा। मौजूदा सत्र में यह पांचवां मौका हैं जब सुतिल अंक हासिल करने में नाकाम रहे हैं.आज कोई अंक हासिल नहीं करने के कारण फोर्स इंडिया की मैकलारेन पर बढ़त सिर्फ 10 अंक की रह गई है.
फोर्स इंडिया टीम चैम्पियनशिप में 59 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. मैकलारेन को जेसन बटन और सजिर्यो पेरेज ने आज क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर रहते हुए 12 अंक जिताए.
गत चैम्पियन सबेस्टियन वेटेल ने रेस जीती जबकि लोटस के ड्राइवरों किमी राइकोनेन और रोमेन ग्रोजियां ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. फेरारी के फर्नांडो अलोंसो ग्रिड पर आठवें स्थान से शुरुआत करने के बाद चौथे स्थान पर रहे जबकि लुईस हैमिल्टन ने पोल पोजीशन से शुरुआत करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया.