विश्व सुपर सीरीज : साइना नेहवाल और श्रीकांत को मिली दूसरी जीत

दुबई : भारतीयबैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने अपने- अपने वर्ग में लगातार दूसरी जीत दर्ज करके विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है. आज विश्व रैंकिंग में अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंचने वाले श्रीकांत ने हमदान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में इंडोनेशिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 11:03 AM

दुबई : भारतीयबैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने अपने- अपने वर्ग में लगातार दूसरी जीत दर्ज करके विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है.

आज विश्व रैंकिंग में अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंचने वाले श्रीकांत ने हमदान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में इंडोनेशिया के विश्व में आठवें नंबर के खिलाडी टोमी सुगियार्तो को 21-18, 21-13 से हराया. यह उनकी इंडोनेशियाई खिलाड़ी पर पहली जीत है.

विश्व में चौथे नंबर की साइना ने दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून पर 21-12, 21-18 से जीत दर्ज की. यह साइना की सुंग पर छह मुकाबलों में पांचवीं जीत है. इससे पहले 2013 में डेनमार्क में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में भारतीय को हार का सामना करना पड़ा था.

साइना ने पहले दौर में एशियाई खेलों की चैंपियन शिजियान वांग को हराया था. ग्रुप ए में उनका आखिरी मुकाबला दक्षिण कोरिया की बे यियोन जु से होगा.

श्रीकांत ने भी अपना विजय अभियान जारी रखा. उन्होंने कल जापान के केंटो मोमोता को हराया था. वह ग्रुप बी में अपना आखिरी मैच जान ओ जोर्गेनसन से खेलेंगे.

Next Article

Exit mobile version