संन्यास का अभी कोई इरादा नहीं, सर्वश्रेष्ठ देना बाकी है : विश्वनाथन आनंद
हैदराबाद : पांच बार अपनी चालों से विरोधी को मात देकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद ने कहा कि उनका जल्द ही संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और 2014 में ठीक ठाक प्रदर्शन के बाद वह आगामी वर्ष में और अधिक टूर्नामेंटों में खेलने के लिए तैयार हैं. यह […]
हैदराबाद : पांच बार अपनी चालों से विरोधी को मात देकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद ने कहा कि उनका जल्द ही संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और 2014 में ठीक ठाक प्रदर्शन के बाद वह आगामी वर्ष में और अधिक टूर्नामेंटों में खेलने के लिए तैयार हैं.
यह पूछने पर कि क्या उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अब भी बाकी है, आनंद ने कहा, मैं ऐसी उम्मीद करता हूं. मैं आशावादी रहने का प्रयास कर रहा हूं. आनंद ने कहा कि मौजूदा वर्ष में वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं जिसमें उन्होंने तीन टूर्नामेंट जीते. उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि हाल में विश्व चैंपियनपशिप मुकाबले के दौरान वह स्वयं पैदा किये गये मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे.
यहां केनेडी हाई ग्लोबल स्कूल में एक समारोह के दौरान आनंद ने कहा, मैं इस साल के प्रदर्शन से खुश हूं. मैं कई टूर्नामेंट में अच्छा खेला. मैंने तीन टूर्नामेंट जीते. उम्मीद करता हूं कि यह लय जारी रहेगी. आनंद ने कहा कि उन्होंने सोचि में हाल में नार्वे के मैग्नस कार्लसन के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप मुकाबले के दौरान अधिक मौके बनाये लेकिन दुर्भाग्य से इनका फायदा उठाने में नाकाम रहे.