कुछ गोपनीय रिपोर्ट को प्रकाशित कर सकता है फीफा
माराकेश (मोरक्को) : फुटबाल की वैश्विक संस्था फीफा 2018 और 2022 विश्व कप के मतों को दोबारा नहीं खोलेगा लेकिन वह बोली प्रक्रिया की कुछ गोपनीय रिपोर्ट को प्रकाशित कर सकता है. फीफा अध्यक्ष सर सेप ब्लाटर ने यह जानकारी दी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही […]

माराकेश (मोरक्को) : फुटबाल की वैश्विक संस्था फीफा 2018 और 2022 विश्व कप के मतों को दोबारा नहीं खोलेगा लेकिन वह बोली प्रक्रिया की कुछ गोपनीय रिपोर्ट को प्रकाशित कर सकता है. फीफा अध्यक्ष सर सेप ब्लाटर ने यह जानकारी दी.
अध्यक्ष के रूप में पांचवां कार्यकाल हासिल करने की कोशिशों में जुटे 78 वर्षीय ब्लाटर ने कहा कि 2018 और 2022 विश्व कप की मेजबानी सौंपने के कार्यकारी समिति के फैसले को बदलने का कोई वैधानिक आधार नहीं है.
ब्लाटर ने हालांकि कहा कि फीफा नैतिक वकील माइकल गार्सिया की बोली प्रक्रिया पर 430 पन्नों की जांच रिपोर्ट को हिस्सों में प्रकाशित कर सकता है जिसके बारे में शुरू में कहा जा रहा था कि इसे गोपनीय रहना चाहिए.