29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन सुपर लीग : एटलेटिको डि कोलकाता की दादागीरी

मुंबई : आखिरी मिनटों में मोहम्मद रफीक के गोल की मदद से सौरव गांगुली की टीम एटलेटिको डि कोलकाता ने केरला ब्लास्टर्स को 1.0 से हराकर पहला इंडियन सुपर लीग फुटबाल खिताब जीत लिया. डी वाय पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मैच में रफीक ने आखिरी मिनटों में कोलकाता के लिये गोल दागा. दोनों टीमें […]

मुंबई : आखिरी मिनटों में मोहम्मद रफीक के गोल की मदद से सौरव गांगुली की टीम एटलेटिको डि कोलकाता ने केरला ब्लास्टर्स को 1.0 से हराकर पहला इंडियन सुपर लीग फुटबाल खिताब जीत लिया. डी वाय पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मैच में रफीक ने आखिरी मिनटों में कोलकाता के लिये गोल दागा.

दोनों टीमें 90 मिनट तक गोल नहीं कर सकी लेकिन रफीक ने चार मिनट के अतिरिक्त समय के आखिरी मिनट में गोल दागा. ऐसा लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय में खिचेगा लेकिन स्थानापन्न खिलाडी रफीक ने स्टापेज टाइम के आखिरी मिनट में जैकब पोडानी की कार्नर किक पर गोल दागकर कोलकाता को जीत दिलायी.

Undefined
इंडियन सुपर लीग : एटलेटिको डि कोलकाता की दादागीरी 4

रफीक 74वें मिनट में मैदान में आये थे जिन्होंने सुशांत मैथ्यू, संदेश झींगन और केरला के गोलकीपर डेविड जेम्स को छकाकर गोल दागा. निर्णायक गोल भले ही रफीक ने किया हो लेकिन कोलकाता की जीत के सूत्रधार गोलकीपर इडेल बेते रहे जिन्होंने कई गोल बचाये. केरला ने अच्छी शुरुआत की और पांचवें मिनट में गोल करने का मौका बनाया.

न्यूकैसल युनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर माइकल चोपडा और लेन ह्यूमे ने बाक्स के भीतर प्रवेश किया लेकिन जोसेमी ने गेंद को बाहर निकाल दिया. छह मिनट बाद इशफाक अहमद ने बायें पैर से बेहतरीन शाट लगाया जिसके एटीके के गोलकीपर बेते ने बचाया. सौरव गांगुली की कोलकाता टीम को 25वें मिनट में मौका मिला जब अर्नब लिबर्ट ने मोहम्मद रफी को गेंद सौंपी लेकिन निर्मल छेत्री ने उसे गोल में बदलने नहीं दिया.

Undefined
इंडियन सुपर लीग : एटलेटिको डि कोलकाता की दादागीरी 5

छेत्री को पीला कार्ड भी देखना पडा. लिबर्ट ने 35वें मिनट में केरला ब्लास्टर्स के मारकी खिलाडी और मैनेजर डेविड जेम्स को छकाने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड के इस गोलकीपर ने उस शाट को मुस्तैदी से बचाया. दो मिनट बाद सचिन तेंदुलकर की केरला ब्लास्टर्स टीम को बढत बनाने का मौका मिला जब माइकल चोपडा को ओफेंसे नातो ने बाधा पहुंचाई.

इससे केरला को फ्रीकिक मिली लेकिन ह्यूमे का बेहतरीन शाट कैमरुन बेते ने बचा लिया. दूसरे हाफ में केरला की टीम ने कई अच्छे मौके बनाये लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. चोपडा ने 52वें मिनट में प्रयास किया लेकिन एटीके के गोलकीपर ने उसे एक बार फिर बडी चुस्ती से बचाया.

Undefined
इंडियन सुपर लीग : एटलेटिको डि कोलकाता की दादागीरी 6

चोपडा ने 83वें मिनट में फिर मौका गंवाया. इस जीत से एटीके को आठ करोड रुपये मिले जबकि केरला ब्लास्टर्स को चार करोड रुपये मिले. सेमीफाइनल हारने वाली चेन्नइयिन एफसी और एफसी गोवा को डेढ डेढ करोड रुपये मिले. मैच देखने के लिये गांगुली और तेंदुलकर के अलावा स्पिनर हरभजन सिंह, टेनिस स्टार लिएंडर पेस, चेन्नइयिन एफसी के सह मालिक अभिनेता अभिषेक बच्चन और मुंबई टीम के सह मालिक अभिनेता रणबीर कपूर मौजूद थे.

ममता बनर्जी ने आईएसएल जीतने पर एटीके को बधाई दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केरला ब्लास्टर्स को 1.0 से हराकर पहला इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल खिताब जीतने पर आज एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) को आज बधाई दी. एटलेटिको की जीत के शीघ्र बाद ममता ने फेसबुक पर लिखा, ‘भारत में हुए पहले आईएसएल टूर्नामेंट जीतने पर एटलेटिको डि कोलकाता को मेरी हार्दिक बधाइयां.’ उन्होंने फेसबुक पर कहा, ‘आयोजकों, खिलाडियों और टीम के सभी सदस्यों को इस बडी सफलता पर बधाइयां और शुभकामनाएं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें