नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमों को विश्व कप जीतने की बधाई दी. मोदी ने कहा कि विश्व कप जीतने वाले खिलाडियों ने देश का गौरव बढाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, शानदार खबर है. हमारी पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने कबड्डी विश्व कप जीत लिया है. […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमों को विश्व कप जीतने की बधाई दी. मोदी ने कहा कि विश्व कप जीतने वाले खिलाडियों ने देश का गौरव बढाया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, शानदार खबर है. हमारी पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने कबड्डी विश्व कप जीत लिया है. खिलाडियों को मेरी बधाई. हमें बहुत गर्व है. प्रधानमंत्री ने कहा, पुरुष टीम के लिए यह लगातार पांचवीं और महिला टीम के लिए लगातार चौथी जीत है. सही मायने में शानदार प्रदर्शन. गौरतलब है कि पंजाब के मुक्तसर जिले में भारतीय पुरुष टीम ने लगातार पांचवां कबड्डी विश्व कप खिताब जीत लिया जबकि महिला टीम लगातार चौथी बार चैम्पियन रही.
यहां खेले गए फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान को चौथी बार 45-42 से हराया जबकि महिला टीम ने दूसरी बार न्यूजीलैंड को 36-27 से मात दी. दोनों वर्गों में इन्हीं दोनों टीमों के बीच लुधियाना में हुए पिछले विश्व कप का फाइनल खेला गया था और भारत ही विजेता रहा था.
पुरुष वर्ग में भारत के लिये रेडर संदीप सिंह ने 10 और संदीप लुद्दार ने 10 अंक बनाये. पाकिस्तान के लिये रेडर शफीक अहमद चिश्ती, मोहम्मद इरफान और अकमल सज्जाद डोगर ने क्रमश: 15, 13 और 6 अंक बनाये. महिला फाइनल में भारतीय रेडर प्रियंका देवी और राम बटेरी ने आठ आठ अंक बनाये. न्यूजीलैंड के लिये लानी पेरेसी ने 12 अंक बनाये.