भारत ने अंडर 16 शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण जीता

नयी दिल्ली : शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत ने हंगरी में विश्व युवा अंडर 16 शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीत लिया. भारत ने दसवें और आखिरी दौर में तुर्की को 3.0.1.0 से हराया. वेस्ट हंगरी यूनिवर्सिटी में हुए फिडे टूर्नामेंट में रुस दूसरे और ईरान तीसरे स्थान पर रहा. ईरान को दसवें दौर में हंगरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:52 PM

नयी दिल्ली : शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत ने हंगरी में विश्व युवा अंडर 16 शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीत लिया. भारत ने दसवें और आखिरी दौर में तुर्की को 3.0.1.0 से हराया. वेस्ट हंगरी यूनिवर्सिटी में हुए फिडे टूर्नामेंट में रुस दूसरे और ईरान तीसरे स्थान पर रहा.

ईरान को दसवें दौर में हंगरी ने 1.5.2.5 से हराया. उसे 54 टीमों के टूर्नामेंट में रजत से संतोष करना पडा. आखिरी दौर में भारत शुरु में 0.1 से पीछे था. अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिप्तायन घोष को वहाप सनाल ने हराया लेकिन बाकी तीनों भारतीयों मुरली कार्तिकेयन, अरविंद चिदंबरम और कुमारन बालाजी ने अपने अपने मुकाबले जीतकर स्वर्ण भारत की झोली में डाला.

Next Article

Exit mobile version