अटवाल ने टाइगर वुड्स को दिया जीत का श्रेय

सिंगापुर: भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने पिछले सप्ताह दुबई ओपन में मिली जीत का श्रेय दिग्‍गज गोल्‍फर टाइगर वुड्स और अपने परिवार से मिले सहयोग को दिया है.पांच लाख डॉलर की इस पहली एशियाई टूर चैम्पियनशिप में मिली जीत ने अटवाल का खिताब के लिये चार साल का इंतजार खत्म कर दिया. इससे पहले उन्‍होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 2:40 PM
सिंगापुर: भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने पिछले सप्ताह दुबई ओपन में मिली जीत का श्रेय दिग्‍गज गोल्‍फर टाइगर वुड्स और अपने परिवार से मिले सहयोग को दिया है.पांच लाख डॉलर की इस पहली एशियाई टूर चैम्पियनशिप में मिली जीत ने अटवाल का खिताब के लिये चार साल का इंतजार खत्म कर दिया.
इससे पहले उन्‍होंने 2010 में पीजीए टूर पर विंदहम चैम्पियनशिप जीती थी. चोटों और पीजीए टूर पर अपना कार्ड गंवाने के कारण अटवाल पिछले चार साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को जूझते रहे. उन्होंने कहा ‘मैंने इस साल सारे टूर्नामेंट प्रायोजकों के न्यौते पर खेले. दुबई ओपन लगातार पांचवां आमंत्रण था. मैं सभी प्रायोजकों का शुक्रगुजार हूं.’
उन्होंने कहा ‘शुक्र है कि अब ऐसा नहीं होगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एशियाई टूर पर आमंत्रण का मोहताज हो जाउंगा.’ अटवाल ने कहा ‘मेरे पिता पत्नी और पूरे परिवार ने मेरा साथ दिया. खासकर खराब दौर में जब मुझे लगता था कि मैं अब कभी नहीं खेल सकूंगा.’
उन्होंने कहा ‘मैं वुड्स के भी बहुत करीब हूं. हम एक दूसरे के संघर्ष के दौर में साथ रहे. वह उन दोस्तों में से है जो जरुरत के समय साथ होते हैं. मैं भी हमेशा उसके साथ हूं.’

Next Article

Exit mobile version