बॉक्सर सरिता देवी के निलंबन पर कोर्ट ने बॉक्सिंग इंडिया से जवाब मांगा
नयी दिल्ली : भारतीय महिला बॉक्सर सरिता देवी का मुद्दा खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने बॉक्सर सरिता देवी के प्रतिबंध मामले में पडते हुए बॉक्सिंग इंडिया से जवाब मांगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट ने इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक स्वीकार करने से इनकार करने […]
नयी दिल्ली : भारतीय महिला बॉक्सर सरिता देवी का मुद्दा खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने बॉक्सर सरिता देवी के प्रतिबंध मामले में पडते हुए बॉक्सिंग इंडिया से जवाब मांगा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट ने इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक स्वीकार करने से इनकार करने के कारण एआईबीए द्वारा मुक्केबाज सरिता देवी पर एक साल का प्रतिबंध लगाये जाने के फैसले के खिलाफ याचिका पर बॉक्सिंग इंडिया का जवाब मांगा है.
मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति पी एस तेजी ने बॉक्सिंग इंडिया को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई पांच जनवरी को होगी. इससे पहले केंद्र ने उच्च न्यायालय को बताया कि उसने एआईबीए को पत्र लिखकर सरिता का प्रतिबंध वापिस लेने का अनुरोध किया है.
सीनियर एडवोकेट राजीव दत्ता द्वारा दायर याचिका में खेल पंचाट द्वारा विवादों के निबटान के लिये बनाये गए नियमों और प्रावधानों पर केंद्र को संज्ञान लेने का निर्देश देने का आग्रह किया है.