भारतीय कप्तान सरदार सिंह के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं आकाशदीप सिंह
नयी दिल्ली : एशियाई खेल और चैंपियन्स ट्रॉफी में भारतीय अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह भारतीय कप्तान सरदार सिंह के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. आकाशदीप ने कहा कि उम्मीद है कि वह अगले महीने से शुरु होने वाले हीरो हॉकी इंडिया लीग में दिल्ली वेवराइडर्स की तरफ […]
नयी दिल्ली : एशियाई खेल और चैंपियन्स ट्रॉफी में भारतीय अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह भारतीय कप्तान सरदार सिंह के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. आकाशदीप ने कहा कि उम्मीद है कि वह अगले महीने से शुरु होने वाले हीरो हॉकी इंडिया लीग में दिल्ली वेवराइडर्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
भारतीय कप्तान सरदार सिंह इस युवा स्ट्राइकर के आदर्श खिलाड़ी हैं और उनकी कप्तानी में खेलने पर खुद को भाग्यशाली मानते हैं. वह फिर से सरदार के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं. चैंपियन्स ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी चुने गये आकाशदीप ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे न सिर्फ भारतीय टीम बल्कि हॉकी इंडिया लीग में भी सरदार के नेतृत्व में खेलने का मौका मिलता है.
उन्होंने कहा, उन्हें खेलते हुए देखने और उनके साथ खेल पर चर्चा करने से मुझे अपने खेल में सुधार करने और कुछ नयी ट्रिक सीखने में मदद मिली. वह मुझे और कई अन्य को उस तरह का खिलाड़ी बनने के लिये प्रेरित करते हैं जैसा कि हम बनना चाहते हैं.
हॉकी इंडिया लीग के बारे में उन्होंने कहा, पिछले दो सत्र में मेरा अनुभव शानदार रहा. यहां हमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिला. इस इसतरह का एक खिलाड़ी साइमन चाइल्ड है और उनके साथ अग्रिम पंक्ति में खेलना मेरे लिये बहुत बडा अनुभव रहा है.