प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद की श्रेणी में शामिल हुए किदांबी श्रीकांत

किदांबी श्रीकांत नाम है, आंध्र प्रदेश, गुंटूर के 21 वर्षीय युवक का, जिसने भारत को गौरवान्वित करने का काम किया है. विश्व बैडमिंटन रैंकिंग की नवीनतम सूची में किदांबी श्रीकांत को चौथा स्थान मिला है. इस सूची में टॉप फाइव में पहुंचने वाले वे तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 4:36 PM

किदांबी श्रीकांत नाम है, आंध्र प्रदेश, गुंटूर के 21 वर्षीय युवक का, जिसने भारत को गौरवान्वित करने का काम किया है. विश्व बैडमिंटन रैंकिंग की नवीनतम सूची में किदांबी श्रीकांत को चौथा स्थान मिला है. इस सूची में टॉप फाइव में पहुंचने वाले वे तीसरे खिलाड़ी हैं.

उनसे पहले प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ने देश को यह गौरव दिलाया था. प्रकाश पादुकोण इस सूची में शीर्ष पर रहे थे जबकि गोपीचंद को चौथा स्थान मिला था.प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ने ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप जीता है.गौर करने वाली बात यह है कि उसी पुलेला गोपीचंद से प्रशिक्षण पाकर किदांबी श्रीकांत टॉप फाइव में पहुंचे हैं.

सात फरवरी 1993 में जन्मे श्रीकांत के पिता किसान हैं और माता गृहिणी.वर्ष 2011 में आयोजित कॉमनवेल्थ यूथ गेम में श्रीकांत ने मिक्स डबल्स में सिल्वर और डबल्स में कांस्य पदक जीता था. साथ ही पुणे में आयोजित जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में श्रीकांत ने सिंगल्स का खिताब जीता था और डबल्स में भी वे जीते थे.

2012 में श्रीकांत ने विश्व जूनियर चैंपियनशिप का खिताब जीता, जबकि 2013 में श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन ग्रेंड पिक्स गोल्ड सिंगल्स का खिताब जीता. वहीं 2014 में श्रीकांत ने चाइना ओपन का खिताब भी जीता था.

Next Article

Exit mobile version