21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिताओं का बहिष्कार करेगा ओलंपिक पदक विजेता

काबुल : अफगानिस्तान के एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता ताइक्वांडो स्टार और राष्ट्रीय नायक रोहुल्ला निकपा ने आज घोषणा की कि जब तक उनके देश में इस खेल के अंदर भेदभाव और कुप्रबंधन समाप्त नहीं किया जाता तब तक वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगे. इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह अफगानिस्तान ताइक्वांडो […]

काबुल : अफगानिस्तान के एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता ताइक्वांडो स्टार और राष्ट्रीय नायक रोहुल्ला निकपा ने आज घोषणा की कि जब तक उनके देश में इस खेल के अंदर भेदभाव और कुप्रबंधन समाप्त नहीं किया जाता तब तक वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगे.

इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह अफगानिस्तान ताइक्वांडो महासंघ (एटीएफ) में कुप्रबंधन और भेदभाव के विरोध में इस सप्ताह मैक्सिको के पुब्ला में होने वाली डब्ल्यूटीएफ विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे.

निकपा ने एएफपी से कहा, ‘‘यहां भेदभाव और कुप्रबंधन है. यह गुटबाजी जैसा है. एक गुट ने एटीएफ पर कब्जा कर दिया है और उन्हें खिलाड़ियों की जरुरतों की चिंता नहीं है. वे वही कर रहे हैं जो वे चाह रहे हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की स्थिति का हमारी क्षमताओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए मैं घोषणा करता हूं कि जब तक एटीएफ में सुधार के गंभीर प्रयास नहीं किये जाते मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं करुंगा. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें