प्रतियोगिताओं का बहिष्कार करेगा ओलंपिक पदक विजेता

काबुल : अफगानिस्तान के एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता ताइक्वांडो स्टार और राष्ट्रीय नायक रोहुल्ला निकपा ने आज घोषणा की कि जब तक उनके देश में इस खेल के अंदर भेदभाव और कुप्रबंधन समाप्त नहीं किया जाता तब तक वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगे. इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह अफगानिस्तान ताइक्वांडो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 11:37 PM

काबुल : अफगानिस्तान के एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता ताइक्वांडो स्टार और राष्ट्रीय नायक रोहुल्ला निकपा ने आज घोषणा की कि जब तक उनके देश में इस खेल के अंदर भेदभाव और कुप्रबंधन समाप्त नहीं किया जाता तब तक वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगे.

इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह अफगानिस्तान ताइक्वांडो महासंघ (एटीएफ) में कुप्रबंधन और भेदभाव के विरोध में इस सप्ताह मैक्सिको के पुब्ला में होने वाली डब्ल्यूटीएफ विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे.

निकपा ने एएफपी से कहा, ‘‘यहां भेदभाव और कुप्रबंधन है. यह गुटबाजी जैसा है. एक गुट ने एटीएफ पर कब्जा कर दिया है और उन्हें खिलाड़ियों की जरुरतों की चिंता नहीं है. वे वही कर रहे हैं जो वे चाह रहे हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की स्थिति का हमारी क्षमताओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए मैं घोषणा करता हूं कि जब तक एटीएफ में सुधार के गंभीर प्रयास नहीं किये जाते मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं करुंगा. ’’

Next Article

Exit mobile version