भारत को पांच और प्रो लाइसेंस फुटबॉल कोच मिले
नयी दिल्ली : भारत में अब नौ एएफसी पेशेवर कोचिंग डिप्लोमा कोच हो गए क्योंकि पांच कोचों ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का पहला एएफसी प्रो डिप्लोमा कोर्स पास कर लिया. खालिद जमील, मरियानो डायस, संतोष कश्यप, हिलाल पारे और थांगबोइ सिंग्तो ने यह कोर्स पास किया. इससे पहले सावियो मेडेइरा, डेरिक परेरा, वी सुंदराजन […]
नयी दिल्ली : भारत में अब नौ एएफसी पेशेवर कोचिंग डिप्लोमा कोच हो गए क्योंकि पांच कोचों ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का पहला एएफसी प्रो डिप्लोमा कोर्स पास कर लिया.
खालिद जमील, मरियानो डायस, संतोष कश्यप, हिलाल पारे और थांगबोइ सिंग्तो ने यह कोर्स पास किया. इससे पहले सावियो मेडेइरा, डेरिक परेरा, वी सुंदराजन और हेरिंग एस भारत में एएफसी पेशेवर कोचिंग डिप्लोमा कोच थे.
इन पांच भारतीयों के अलावा एआईएफएफ अकादमी के कोच स्काट ओडोनेल, आई लीग की पुणे एफसी टीम के कोच करीम बेनचेरिफा और डेम्पो एससी के मैनेजर आर्थर पापास ने भी यह कोर्स पूरा कर लिया है. कोर्स का संचालन भारत के पूर्व कोच और युएफा के प्रो लाइसेंस इंस्ट्रक्टर विम कोवरमेंस ने किया था.