सेमीफाइनल में हारी भारतीय तीरंदाजों की जोड़ी
कोलकाता : भारत के अतनु दास और दीपिका कुमारी की जोड़ी कोलंबिया में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप तीसरे चरण के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में अमेरिका के ओलंपिक पदक विजेता ब्राडी एलिसन और खातूना लोरिग से हार गई. अमेरिकी जोड़ी ने भारत की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी पर 150.146 से जीत दर्ज की. भारत की […]
कोलकाता : भारत के अतनु दास और दीपिका कुमारी की जोड़ी कोलंबिया में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप तीसरे चरण के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में अमेरिका के ओलंपिक पदक विजेता ब्राडी एलिसन और खातूना लोरिग से हार गई. अमेरिकी जोड़ी ने भारत की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी पर 150.146 से जीत दर्ज की. भारत की उम्मीदें अब कांस्य पदक पर टिकी होगी जिसके लिये दास और दीपिका को मैक्सिको के एडा रोमन और जुआन रेने सेरानो को प्लेआफ में हराना होगा.
एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता तरुणदीप राय पुरुष वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. उन्होंने 1.3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्रांस के 17वीं वरीयता प्राप्त थामस फाउचेरोन को हराया. उनके साथी जयंत तालुकदार को हालांकि ब्राजील के मार्कोस बर्तोलोतो से पराजय झेलनी पड़ी. राय ने चीन के आंद्रेस एगिलार गिम्पेल को 7.1 से मात दी. अब उसका सामना फ्रांस के थामस ओबर्ट से होगा.
पांचवीं वरीयता प्राप्त अतनु दास को बाय मिला है. अब वह अंतिम 32 में नार्वे के बार्ड नेस्टेंग से खेलेंगे. महिला रिकर्व में डोला बनर्जी को ब्राजील की मरीना कानेटा गोब्बी ने हराया. रिमिल बिरुली ने हालांकि डोमिनिक गणराज्य की फातिमा हर्नांडेज को 6.2 से मात दी. दीपिका और एल बोंबायला देवी को सीधे अंतिम 32 में जगह मिली है.