21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व चैंपियनशिप में बोल्ट की जीत तय

नयी दिल्ली: अमेरिका के टायसन गे के डोपिंग में फंसने और जमैका के योहान ब्लैक के चोट के कारण मॉस्को में अगले महीने होनेवाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से हट जाने से विश्व और ओलिंपिक रिकॉर्डधारी उसैन बोल्ट का 100 मीटर फर्राटा दौड़ में खिताब जीतना अभी से तय माना जाने लगा है. जमैका के बोल्ट […]

नयी दिल्ली: अमेरिका के टायसन गे के डोपिंग में फंसने और जमैका के योहान ब्लैक के चोट के कारण मॉस्को में अगले महीने होनेवाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से हट जाने से विश्व और ओलिंपिक रिकॉर्डधारी उसैन बोल्ट का 100 मीटर फर्राटा दौड़ में खिताब जीतना अभी से तय माना जाने लगा है. जमैका के बोल्ट ने 2009 में बर्लिन में विश्व चैंपियनशिप में 9.58 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन वे 2011 में कोरिया के दाएगू में फॉल्स स्टार्ट के कारण मुकाबले से बाहर हो गये थे और अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाये थे.

बोल्ट ने हालांकि दाएगू में 200 मीटर का खिताब जीता था. वे बीजिंग और लंदन ओलिंपिक में 100 और 200 मीटर के खिताबों के विजेता हैं. बोल्ट का 2013 में प्रदर्शन चोटों के कारण प्रभावित रहा है और उन्होंने जमैका के नेशनल ट्रॉयल में 9.94 सेकंड का समय निकाला था. जमैकाई एथलीट को 10 से 18 अगस्त तक होनेवाली मॉस्को विश्व चैंपियनशिप में अमेरिका के टायसन गे और हमवतन ब्लैक से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद की जा रही थी. ब्लैक ने दाएगू में बोल्ट के बाहर हो जाने के बाद 100 मीटर का स्वर्ण जीता था. टायसन गे ने जून में विश्व चैंपियनशिप के लिए अमेरिकी ट्रॉयल में 9.75 सेकंड का इस वर्ष का सबसे तेज समय निकाला था.

वर्ष 2007 में विश्व चैंपियन रह चुके गे ने इस तरह 100 मीटर के इतिहास 10वें सबसे तेज समय की बराबरी की थी, लेकिन डोपिंग में पकड़े जाने के बाद उनका बोल्ट को चुनौती देने का सपना ही टूट गया है. अमेरिकी डोपिंगरोधी एजेंसी ने टायसन को मई में टूर्नामेंट के बाहर एक टेस्ट में किसी प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के लिए पॉजीटिव पाया है. उनके बी नमूने का अभी परीक्षण होना बाकी है, लेकिन उन्होंने खुद को विश्व चैंपियनशिप से हटा लिया है. एथलेटिक्स जगत अभी टायसन गे के डोपिंग में पकड़े जाने के झटके से उबर भी नहीं पाया था कि मौजूदा विश्व चैंपियन ब्लैक के विश्व चैंपियनशिप से हटने की खबर सामने आ गयी.

जमैकाई एथलीट हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं. 23 वर्षीय ब्लैक को अप्रैल में किंग्सटन में आयोजित यूटेक क्लासिक के दौरान चोट लग गयी थी, जिसके कारण वे गत माह राष्ट्रीय ट्रायल में भी हिस्सा नहीं ले सके थे. हालांकि उन्हें गत चैंपियन होने के कारण मॉस्को चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें