दीपिका कुमारी तीरंदाजी विश्व कप से बाहर

कोलकाता : भारत के लिये कोलंबिया के मेडलिन में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में आज का दिन निराशाजनक रहा. स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गयी जबकि अन्य खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल से भी आगे नहीं बढ़ पाये.यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपिका अमेरिका की अपनी प्रतिद्वंद्वी मिरांडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 6:40 PM

कोलकाता : भारत के लिये कोलंबिया के मेडलिन में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में आज का दिन निराशाजनक रहा. स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गयी जबकि अन्य खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल से भी आगे नहीं बढ़ पाये.यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपिका अमेरिका की अपनी प्रतिद्वंद्वी मिरांडा लीक के सामने नहीं टिक पायी. अमेरिकी खिलाड़ी ने रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग का यह मुकाबला 6-2 से आसानी से जीता. इस 20 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने इसके बाद चीन की तीसरी वरीय युआनयुआन कुइ को 6-5 से हराकर फाइनल में जगह बनायी.

भारत की उम्मीद अब टीम और मिश्रित स्पर्धाओं पर टिकी है. सातवीं वरीयता प्राप्त दीपिका क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अकेली भारतीय थी. उन्होंने ग्वाटेमाला की रेगिना मारिया रोमेरो को 6-0 और डेनमार्क की कारिना क्रिस्टियानसेन को 6-4 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी थी.

आठवीं वरीयता प्राप्त लेशराम बोम्बाल्या देवी प्री क्वार्टर फाइनल में रुस की इना स्टेपानोवा से 6-2 से हारकर बाहर हो गयी. पुरुषों के रिकर्व में अतनु दास और तरुणदीप राय भी प्री क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाये. राय को दुनिया के पूर्व नंबर एक अमेरिकी खिलाड़ी ब्राडी एलिसन ने जबकि दास को चीन के जियानपिंग च्यांग ने हराया.

Next Article

Exit mobile version