फेडरिको ने फेडरर को हराकर उलटफेर किया
हैम्बर्ग: अर्जेंटीना के क्वालीफायर फेडरिको डेलबोनिस ने आज यहां हैम्बर्ग टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर को हराकर उलटफेर किया. दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर की इस तरह यह एक और उलटफेर भरी हार है, उन्हें एक महीने पहले विम्बलडन ग्रैंडस्लैम के दूसरे राउंड में यूक्रेन के […]
हैम्बर्ग: अर्जेंटीना के क्वालीफायर फेडरिको डेलबोनिस ने आज यहां हैम्बर्ग टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर को हराकर उलटफेर किया.
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर की इस तरह यह एक और उलटफेर भरी हार है, उन्हें एक महीने पहले विम्बलडन ग्रैंडस्लैम के दूसरे राउंड में यूक्रेन के 116वें नंबर के सरगी स्टाखोवस्की से हार का मुंह देखना पड़ा था.
बाईस वर्षीय डेलबोनिस ने पांचवीं रैंकिंग पर काबिज 31 वर्षीय फेडरर को 7.6 (9.7), 7. 6 (7.4) से पराजित किया. अब रविवार को होने वाले फाइनल में इटली के 12वें वरीय फैबियो फोगनिनी से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के निकोलस एलमाग्रो को 6 . 4 , 7 . 6 से हराकर लगातार दूसरे फाइनल में प्रवेश किया.