भारतीय महिला टीम विश्व कप के फाइनल में
तीरंदाजी कोलकाताः भारत की महिला रिकर्व टीम ने कोलंबिया के मेडेलिन में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन के फाइनल में जगह बनाकर कम से कम रजत पदक पक्का किया. यहां मिली जानकारी के मुताबिक दीपिका कुमारी, लैशराम बोंबायला देवी और रिमिल बिरुली की दूसरी वरीय भारतीय महिला रिकर्व टीम ने अमेरिकी टीम को […]
तीरंदाजी
कोलकाताः भारत की महिला रिकर्व टीम ने कोलंबिया के मेडेलिन में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन के फाइनल में जगह बनाकर कम से कम रजत पदक पक्का किया. यहां मिली जानकारी के मुताबिक दीपिका कुमारी, लैशराम बोंबायला देवी और रिमिल बिरुली की दूसरी वरीय भारतीय महिला रिकर्व टीम ने अमेरिकी टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. रविवार को होनेवाले खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को चीन की शीर्ष वरीय टीम का सामना करना है, जिसमें लंदन ओलिंपिक खेलों की रजत पदक विजेता जिंग शू और मिंग चेंगशामिल हैं.
सेमीफाइनल में भारत की शुरुआत खराब रही और पहले चरण के बाद मिशेल गिल्बर्ट, मिरांडा लीक और खातुना की अमेरिकी टीम ने 55-51 की बढ़त बना ली थी.
दूसरे चरण में हालांकि भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 106-106 कर दिया. तीसरे चरण के बाद भी दोनों टीमंे 162-162 से बराबर चल रही थी. चौथे और अंतिम चरण में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 अंक जुटाये, जबकि अमेरिकी टीम 49 अंक ही बना सकी, जिससे भारत ने 216-211 से जीत दर्ज की. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारत ने वेनेजुएला को 224-201 से हराया.
भारत को कंपाउंड पुरुष टीम से भी पदक की उम्मीद है. रजत चौहान, रतन सिंह और संदीप कुमार की तिकड़ी कांस्य पदक के मुकाबले में मेजबान कोलंबिया का सामना करेगी.
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में फ्रांस की दूसरी वरीय टीम के हाथांे शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस बीच भारत की पुरुष रिकर्व टीम को क्वार्टर फाइनल में कनाडा के खिलाफ 220-223 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम में जयंत तालुकदार, तरुणदीप राय और अतनु दास शामिल थे. तृषा देब, लिली चानू पी और ज्योति सुरेखा वेनाम की भारत की कंपाउंड महिला टीम को भी क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी.