रांची राइनोज हॉकी लीग
रांचीः हॉकी झारखंड और खूंटी जिला हॉकी संघ के तत्वावधान में रांची राइनोज हॉकी लीग के दूसरे दिन खूंटी टाइगर, रनिया विनर्स, खूंटी किंग्स और तोरपा लायंस की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत कर पूरे अंक अर्जित किये. पहले मैच में खूंटी टाइगर ने मुरहू को एकतरफा मुकाबले में 9-0 गोल से पराजित किया. खूंटी टाइगर की ओर से मनोज ने चार, बंधन ने तीन और अजीत ने दो गोल किये. दूसरे मैच में खूंटी किंग्स ने कर्रा किंग्स को 4-2 से पराजित किया. खूंटी किंग्स की ओर से डिलू होरो ने दो तथा तुरटन ने एक गोल किया. कर्रा किंग्स की तरफ से अनुज व रौशन ने गोल किये. तीसरे मैच में रनिया विनर्स ने तोरपा फाइटर को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से पराजित किया. रनिया विनर्स की ओर से जकारिया ने गोल किया. दूसरे दिन के अंतिम मैच में तोरपा लायंस ने अड़की किलर्स को 2-0 से पराजित किया. तोरपा की ओर से जॉन और सुनील ने गोल किये. प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं.