मैरीकोम को अपने जीवन पर बनी फिल्म का इंतजार
तीसरे बच्चे के जन्म के बाद पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकाम ने रिंग से एक साल की दूरी बना ली है लेकिन इस दौरान उन्हें अपने जीवन पर बनी फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने अभिनय किया है.मैरीकाम ने कहा, ‘‘मैं ब्रेक […]
तीसरे बच्चे के जन्म के बाद पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकाम ने रिंग से एक साल की दूरी बना ली है लेकिन इस दौरान उन्हें अपने जीवन पर बनी फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने अभिनय किया है.मैरीकाम ने कहा, ‘‘मैं ब्रेक ले रही हूं. अगले छह महीने तक मैं ट्रेनिंग नहीं करुंगी. इसके बाद मैं हल्की ट्रेनिंग शुरु करुंगी और प्रतिस्र्धी फिटनेस हासिल करुंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस पूरी प्रक्रिया में एक साल का समय लगेगा और मेरे पास इतना समय है क्योंकि कम से कम अगले 12 महीने में कोई बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता नहीं है.’’
वर्ष 2007 में अपने जुड़वां बच्चों के संदर्भ में 30 वर्षीय मैरीकाम ने कहा, ‘‘पिछली बार जब मैं मां बनी थी तो भी मैंने यही प्रक्रिया अपनाई थी.’’ मैरीकाम ने अपने तीसरे बच्चे का नाम प्रिंस रखा है जबकि इससे पहले उनके दो जुड़वां बेटों के नाम रेचुनगवार और खुपनेइवार थे. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकाम ने कहा कि उनके आलोचक सोच रहे हैं कि लगभग सब कुछ हासिल करने के बाद उन्होंने मुक्केबाजी को अलविदा कह दिया है लेकिन अब भी रिंग में मेरा काम बाकी है.
मैरीकाम ने कहा, ‘‘मैं ओलंपिक में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाई. अगर 2016 रियो ओलंपिक के लिए 48 किग्रा वर्ग को शामिल किया जाता है तो मैं निश्चित तौर पर चुनौती पेश करुंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग कहते हैं कि इतना कुछ हासिल करने के बाद मेरी प्रेरणा क्या है लेकिन वे यह नहीं समझ सकते कि मुझे यही सबसे अधिक पसंद है और मैं तब तक मुक्केबाजी करती रहूंगी जब तक मेरा शरीर साथ देगा.’’ मैरीकाम अपने जीवन पर बन रही फिल्म को लेकर भी काफी रोमांचित हैं जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उनकी भूमिका में नजर आएंगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे उपर फिल्म बनाने के विचार के बारे में पहली बार लंदन ओलंपिक के दौरान मुझे बताया गया और मेरी पहली प्रतिक्रिया थी कि क्या यह मजाक है. लेकिन अब फिल्म बन रही है, मैं इसे लेकर काफी रोमांचित और उत्साहित हूं.’’ यह पूछने पर कि क्या उत्तर पूर्व की नहीं होने के बावजूद प्रियंका उनके जीवन पर बनी फिल्म में अभिनय करने के लिए सही पसंद हैं, मैरीकाम ने कहा, ‘‘बेशक, वह सही पसंद हैं.’’