रांचीः सैटेलाइट ग्राउंड में रविवार को आयोजित आरोही एलीवेटर्स अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सैटेलाइठ क्रिकेट केयस्र ने हेहल को नौ विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हेहल टीम ने 20 ओवर के मैच में नौ विकेट पर 122 रन बनाये. इसमें हेहल के कनिष्क ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया, जबकि राजदीप ने 22 रन बनाये. वहीं दूसरी टीम सैटेलाइट क्रिकेट केयर्स की ओर से सूरज ने 20 और श्रेष्ठ सागर (नाबाद) ने सबसे अधिक 46 रन बनाये. दीपक ने भी नाबाद 48 रन बनाये और अर्द्धशतक बनाने से चूक गये, लेकिन उनकी धुआंधार बल्लेबाजी से सैटेलाइट क्रिकेट केयर्स की टीम ने सूरज के रूप में एक विकेट खोकर 19.3 ओवर में 126 रन बना कर हेहल की टीम को नौ विकेटों से मात दी.
फाइनल मैच के समाप्त होने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीबी सिंह, विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार पांडेय और मनोज सिंह ने विजेता टीम के साथ ही टूर्नामेंट में शामिल टीम के खिलाडि़यों को पुरस्कार प्रदान किये. इसमें अमर ज्योति को मैन ऑफ द सीरीज, दीपक को मैन ऑफ द फाइनल, श्रेष्ठ सागर को बेस्ट विकेटकीपर, अनीस कुमार सिंह को उदित खिलाड़ी और सौरभ को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया. इसके साथ ही विजेता टीम सैटेलाइट क्रिकेट केयर्स और उप विजेता टीम हेहल को भी पुरस्कार प्रदान किया गया.