भारत ने जीता कांस्य
कोलकाताः भारत ने कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर कोलंबिया के मेडेलिन में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन में अपना खाता खोला. यहां मिली जानकारी के मुताबिक रजत चौहान, संदीप कुमार और रतन सिंह खुराइजम ने मेजबान टीम की कड़ी चुनौती से उबरते हुए शनिवार को यहां कांस्य पदक के […]
कोलकाताः भारत ने कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर कोलंबिया के मेडेलिन में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन में अपना खाता खोला. यहां मिली जानकारी के मुताबिक रजत चौहान, संदीप कुमार और रतन सिंह खुराइजम ने मेजबान टीम की कड़ी चुनौती से उबरते हुए शनिवार को यहां कांस्य पदक के मुकाबले में 215-210 से जीत दर्ज की.
दीपिका कुमारी, लैशराम बोम्बायला देवी और रिमिल बिरुली की तिकड़ी को महिला रिकर्व टीम स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी से भिड़ना है. भारत के पास पदक जीतने का एक और मौका होगा, जब रिकर्व मिश्रित टीम के कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में अतनु दास और दीपिका की जोड़ी मैक्सिको की जोड़ी से भिड़ेगी.
कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में तेज हवा के कारण मुश्किल हालात के बीच भारतीय तिकड़ी ने जुआन कार्लोस करासक्विला, कैमिलो आंदे्रस कारडोना और जोस कार्लोस ओसपिना की स्थानीय टीम को हराया. भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले चरण के बाद कोलंबिया की टीम पर 52-50 की बढ़त बनायी. कोलंबिया की टीम ने हालांकि दूसरे चरण में वापसी करते हुए दो परफेक्ट 10 के साथ 54 का स्कोर बना कर 104-102 की बढ़त बनायी. भारत दूसरे चरण में 50 अंक ही जुटा पाया.
अंताल्या में पिछले विश्व कप में मिश्रित वर्ग का रजत पदक जीतने वाले राजस्थान के चौहान से प्रेरणा लेकर भारत ने तीसरे चरण में चार परफेक्ट 10 के साथ 56 अंक जुटाये और 158-156 के कुल स्कोर के साथ बढ़त बना ली. भारतीय टीम ने इसके बाद चौथे और अंतिम चरण में 57 अंक जुटा कर कोलंबियाई टीम को कंपाउंड पुरुष वर्ग में पहला विश्व कप पदक जीतने से रोक दिया. फ्रांस की पुरुष टीम ने 2008 के बाद अपना पहला स्वर्ण पदक जीता जबकि अमेरिकी महिला टीम ने कोलंबिया को हराया.